सालबनी में बाहा पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
Patamda: पटमदा प्रखंड के लावा टोला सालबनी दिशोम जाहेर गाड़ में मंगलवार को हर साल की भांति इस साल भी प्रकृति का पर्व बारहा दिशोम बाहा बोंगा का आयोजन किया गया। माझी परगाना महाल व बारहा दिशोम पटमदा के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पार्षद प्रदीप बेसरा शामिल हुए। गांव के सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना करते हुए नायके बाबा पूर्ण चंद्र हेम्ब्रम, कुड़ाम नायके छुटुराम सोरेन व माझी बाबा अनाथ मुर्मू ने सुबह जाहेर गाड़ में विधिवत रूप से पूजा अर्चना की। इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया।
शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम बाहा नृत्य का आयोजन किया गया। जिसमें राशिका टीम दुंदलु, जादूगोड़ा बांसिला व बारहा दिशोम पटमदा की टीमें शामिल हुईं। तीनों टीमों से जुड़ी महिलाओं ने पारंपरिक वस्त्र पहनकर नृत्य प्रस्तुत किए जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस दौरान परगाना कमलाकांत मुर्मू, जितुलाल मुर्मू, सागर मांडी, सुधीर टुडू, सनत बेसरा, दिवाकर टुडू, टीकाराम मुर्मू, शंकर मांडी, हरिपद सोरेन, सिजेन हेम्ब्रम, शंभूनाथ सोरेन, पिऊन टुडू व सुखदेव हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे।