ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष बृंदावन दास को पितृशोक
विजय दास (फाइल फोटो)।
Patamda: ग्राम प्रधान संघ पटमदा के अध्यक्ष सह लावा के ग्राम प्रधान बृंदावन दास के पिता विजय दास का निधन शनिवार की रात करीब 12 बजे अपने घर पर ही हो गया। वह करीब 89 वर्ष के थे। पिछले करीब एक माह से अस्वस्थ चल रहे थे और जमशेदपुर स्थित एक नर्सिंग होम में इलाज कराने के बाद घर पर ही दवा ले रहे थे। शनिवार की सुबह 11 बजे चेकअप के लिए नर्सिंग होम ले जाया गया था और वहां से रात को साढ़े 11 बजे लौटने के बाद कुछ ही देर में अंतिम सांस ली।
इस संबंध में बृंदावन दास ने बताया कि पिछले करीब 20 दिनों से लीवर और किडनी की बीमारी होने से पेट में पानी भर रहा था। उनके निधन की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में लोग रविवार की सुबह से ही अंतिम दर्शन को पहुंचे। दोपहर 1 बजे उनकी शवयात्रा निकाली जाएगी और लावा सती घाटा में अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। वह अपने पीछे तीन पुत्रों बृंदावन दास, पंचानन दास व श्रीधर दास, एक पुत्री भद्रावती दास समेत पोते -पोतियों का भरा पूरा संसार छोड़ गए हैं। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। गांव के जीतूलाल मुर्मू ने बताया कि विजय बाबू धर्मपरायण एवं मिलनसार व्यक्ति थे। उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।