प्रोजेक्ट कन्या को उत्क्रमित प्लस टू बनाने की मांग पर विधायक के नाम ज्ञापन
सोमवार को माचा कन्या उच्च विद्यालय में विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू को ज्ञापन सौंपते समिति के सदस्य।
Patamda : प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय माचा, पटमदा के विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने सोमवार को विद्यालय को उत्क्रमित प्लस टू बनाने की मांग पर विधायक मंगल कालिंदी के नाम पर प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू को एक ज्ञापन सौंपा गया।
विद्यालय परिसर में आयोजित बैठक के उपरांत सदस्यों ने कहा कि प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय पटमदा का एकमात्र बालिका उच्च विद्यालय है। इस विद्यालय में वर्तमान में कक्षा नवम और दशम की पढ़ाई होती है। पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड के सुदूर ग्रामीण इलाकों से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग की 130 बालिकाएं पढ़ने के लिए आती हैं। आगे यह संख्या बढ़कर 300 से अधिक होने की संभावना है। प्रखंड में एकमात्र कन्या उच्च विद्यालय होने के कारण अधिकतर छात्राएं वर्ग दशम के बाद पढ़ाई छोड़ देती हैं। क्योंकि यहां पढ़ने वाली छात्राएं अपने आपको सुरक्षित महसूस करती हैं। यहां उत्क्रमित प्लस टू हाइस्कूल बन जाने से छात्राएं नियमित रूप से सुरक्षित होकर पढ़ाई कर सकेगी। ज्ञापन सौंपने वालो में प्राचार्य डॉ. प्रियंका झा, सहदेव मुर्मू, उदय सिंह, दिवाकर टुडू, रूमा महतो, देवी महतो, रामनाथ सोरेन व खगेंद्र नाथ महतो आदि शामिल थे।