झामुमो की बर्मामाइंस शाखा समिति के अध्यक्ष बने अजय पांडेय
Jamshedpur: सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा बर्मामाइंस शाखा समिति का सम्मेलन कर पुनर्गठन किया गया। यहां पर्यवेक्षक के रूप में महिला मोर्चा की नेता झरना पाल, सविता दास आदि उपस्थित थीं। सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में अजय पांडेय, सचिव मनोज शर्मा, कोषाध्यक्ष राजू मुखी को निर्विरोध चुना गया।जबकि उपाध्यक्ष के रूप में बादल दास व श्रीकांत मुखी को नियुक्त किया गया।
मौके पर मुख्य रूप से झामुमो नेता महाबीर मुर्मू, देवजीत मुखर्जी, दल गोविंद लोहरा, मिथुन चक्रवर्ती, नंदू सरदार, खुदू उरांव, गोपाल महतो, प्रह्लाद लोहरा, पिंटू लाल, अनादि उरांव, धनंजय सिंह, चंदन पांडे, अभिषेक सिंह, मनोज तांती, रूपेश आहूजा, करण वीर कालिंदी व राजकुमार सिंह
आदि उपस्थित थे।