गोलकाटा में बाहा बोंगा के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
Patamda: पटमदा प्रखंड के गोलकाटा माझीडीह में एवेन आखड़ा द्वारा मंगलवार को हर साल की भांति इस साल भी प्रकृति का पर्व बाहा बोंगा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू व विशिष्ट अतिथि में जिला पार्षद खगेन चंद्र महतो शामिल हुए। इस दौरान गांव की खुशहाली की कामना की गई। नायके बाबा उमेश हांसदा एवं माझी बाबा महेश्वर हांसदा ने विधिवत पूजा अर्चना की। इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। शाम में ओड़िसा से आए कलाकार सुनाराम बेसरा के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम बाहा एनेज व सिंगसिंगराय प्रस्तुत किया गया। जबकि पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम से आए लव हांसदा के द्वारा समाज सिंगरॉय प्रस्तुत किया गया, जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शंकर मांडी, अनादि मांडी, परान हांसदा, गदाधर मुर्मू, सुशील बेसरा, मुक्ति पद हांसदा, परगाना कमलाकांत मुर्मू, जितुलाल मुर्मू, दिवाकर टुडू, जामिनी प्रमाणिक, सागर मांडी व सुखदेव हेंब्रम आदि उपस्थित थे।