पटमदा डिग्री कॉलेज जाल्ला में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी आयोजित
Patamda: पटमदा डिग्री कॉलेज जाल्ला के सभागार में बुधवार को हिन्दी एवं बांग्ला विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्राचार्य कृष्णपद महतो ने बताया कि कॉलेज के सभी विभागों में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में हिन्दी एवं बांग्ला विभाग के शिक्षकों ने अभिभावकों के साथ विद्यार्थियों की पढ़ाई को और भी बेहतर बनाने के लिए परामर्श लिया। अभिभावकों ने कहा कि हम अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य एवं चरित्र निर्माण के लिए उचित कदम उठाएंगे और महाविद्यालय के शिक्षकों को सहयोग प्रदान करेंगे।
अभिभावक रबिंद्र नाथ महतो, चित्तरंजन महतो, नियति महतो, अभिषेक महतो, अजीत माझी, संजय महतो, शुभेंदु महंती, सुखदेव महतो आदि उपस्थित हुए एवं अपना महत्वपूर्ण सुझाव साझा किया । मौके पर कॉलेज के प्राचार्य कृष्णा पद महतो, हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डॉ. शालिग्राम मिश्रा, बांग्ला विभाग के अध्यक्ष डॉ. गीता चक्रवर्ती, अभिभावकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।