पटमदा व कमलपुर थाने में भूमि विवाद समाधान दिवस पर दो मामले का हुआ निपटारा
Patamda : जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार पटमदा व कमलपुर थाने में बुधवार को भूमि विवाद संबंधी समस्याओं के निराकरण को लेकर भूमि विवाद समाधान दिवस का आयोजन किया गया। प्रत्येक गुरुवार को भूमि विवाद दिवस को जमीन संबंधी मामले का निपटारा किया जाता है। पटमदा थाने में दो एवं कमलपुर थाने में पांच मामले सामने आया, जिसमें से दोनों ही थानों में एक एक मामले का समाधान किया गया।
मौके पर पटमदा थाने में अंचल अधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार दास व थाना प्रभारी करमपाल भगत एवं कर्मचारी मौजूद थे। जबकि कमलपुर थाने में सीओ डॉ. राजेंद्र कुमार दास, थाना प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर, ग्राम प्रधान मृत्युंजय महतो, सीआई, हल्का कर्मचारी व आमीन आदि उपस्थित थे। इस दौरान भूमि सीमांकन, नामांतरण, भूमि दखल, म्यूटेशन आदि से संबंधित आवेदन फरियादियों से लिए गए।