पटमदा व बोड़ाम में कलश यात्रा के साथ बासंती पूजा शुरू
Patamda: चैत्र नवरात्र के मौके पर अन्य वर्षों की भांति इस वर्ष भी पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत 4 जगहों पर बांसती दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है। सप्तमी तिथि को श्री श्री सार्वजनिक बासंती मंदिर पूजा कमेटी बोड़ाम की ओर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसमें बोड़ाम गांव की 151 कुंवारी कन्याओं समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए। इसके बाद बासंती मंदिर में कलश स्थापना के साथ ही सप्तमी पूजा शुरू हुई।
कलश यात्रा में मुख्य रूप से बोड़ाम पंचायत की मुखिया रूपा सिंह सरदार, पंचायत समिति सदस्य परमेश्वर महतो, बीरेन महतो, रवि मोदक, रवि दत्त, परेश दत्त, हरि महतो, पिंटू मोदक, स्वपन चटर्जी, स्वस्तिसुंदर चटर्जी, शीतल गोप, धनंजय षड़ंगी, उज्ज्वल बनर्जी, वनमाली बनर्जी, प्रशांत बनर्जी व पुतुल प्रमाणिक आदि ग्रामीण शामिल हुए।
पटमदा के बेलटांड़ स्थित श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में श्री श्री सार्वजनिक बासंती पूजा कमेटी द्वारा लावा रांगा बांध तालाब से कलश यात्रा निकाली गई एवं कलश स्थापना के बाद विधिवत सप्तमी पूजा शुरू की गई। मौके पर पुरोहित शांतनु मुखर्जी, कमेटी के अध्यक्ष महावीर महतो, महासचिव विश्वजीत महतो, कोषाध्यक्ष पोलटू मिश्रा, दीपक कुमार महतो, शिशुपाल सिंह सरदार, संजय दास, वंशी महतो, भूपेश प्रमाणिक समेत काफी संख्या में लोग शामिल हुए। बांगुड़दा आदर्श ग्राम स्थित दुर्गा मंदिर एवं बोड़ाम प्रखंड के बंगई गांव में भी बासंती पूजा शुरू हुई।