एसएस प्लस टू हाई स्कूल के विद्यार्थियों को बताए गए नशे के दुष्परिणाम
Patamda : जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम के सौजन्य से शुक्रवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर राज्य संपोषित (एसएस) प्लस टू हाई स्कूल पटमदा में सभी विद्यार्थियों को नशे से होने वाला दुष्परिणाम से अवगत कराया गया। इस दौरान नशा मुक्ति हेतु नारे लगाए गए तथा नशा मुक्ति शपथ लेते हुए स्वस्थ समाज के निर्माण का संकल्प लिया गया। इस दौरान पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इसमें शामिल विद्यार्थियों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया गया। तथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रथम पांच विद्यार्थियों को वॉटर बॉटल, टिफिन, ज्यामितीय बॉक्स एवं अन्य पाठ्य सामग्री द्वारा पुरस्कृत किया गया। पटमदा प्रखंड की महिला सुपरवाइजर गीता कुमारी ने विद्यार्थियों को संबोधित किया एवं नशा मुक्त रहकर पढ़ाई करने हेतु प्रेरित किया।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार ने बच्चों से कहा कि किस तरह एक पल का नशा जीवन भर की सजा बन जाती है। कार्यक्रम में डॉली डे, सुबोध प्रसाद सिंह, तुलसी महतो, अल्पा रोशनी बाखला, गणेश चंद्र महतो, अभिजीत पाल व डाक्टर प्रमाणिक आदि उपस्थित रहे।