बेलटांड़ में दुर्गा पूजा समिति ने किया गुड़, चना और पंचांग का वितरण
Patamda: श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति लावा (बेलटांड़) की ओर से मंगलवार को पटमदा के बेलटांड़ चौक परिसर में हर्षोल्लास से बांग्ला नववर्ष मनाया गया। पहला वैशाख के दिन बाजार की अधिकांश दुकानों में गणेश भगवान की पूजा-अर्चना करते हुए प्रसाद का वितरण किया गया। पूर्वाह्न 11 श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से बेलटांड़ चौक परिसर में विश्वनाथ मल्लिक, नगेंद्र नाथ महतो व जगन्नाथ कर्मकार के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों के बीच गुड़, चना और शरबत का वितरण किया गया। जबकि समिति के अध्यक्ष ईशान चंद्र गोप के नेतृत्व में दर्जनों बांग्ला भाषा प्रेमियों के बीच 1432 के पंचांग का वितरण किया गया।
समारोह में मुख्य रूप से बोड़ाम के पूर्व जिला पार्षद स्वपन कुमार महतो, समिति के कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद मंडल, शिशुपाल सिंह सरदार, मिहिर कुमार प्रमाणिक, उज्ज्वल कांति दास, प्रदीप पैड़ा, राजू मंडल, महावीर महतो, बाबलू दत्त, विभूति भूषण रजक, रथू मोदक व बीरेंद्र नाथ महतो आदि मौजूद थे।