एनएसएस के राष्ट्रीय सम्मेलन में डॉ. कमल का सुझाव नियमावली में शामिल, हर्ष
Patamda: भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय की ओर से 25-26 अप्रैल को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली में एनएसएस का राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें झारखंड से कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा अन्तर्गत पटमदा डिग्री कॉलेज जाल्ला के व्याख्याता सह एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. कमल कुमार महतो शामिल हुए। इस दौरान डॉ. कमल के द्वारा प्रस्तुत एक सुझाव “पूरे देश में एनएसएस के प्रमाण पत्र में एकरुपता होना चाहिए और प्रमाण पत्र में पत्र संख्या होना चाहिए ताकि नकल नहीं किया जा सके ” को नियमावली में सम्मिलित किया गया। साथ ही सम्मेलन के दौरान डॉ. कमल कुमार महतो को सम्मानित भी किया गया।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग के मंत्री मनसुख मांडविया, राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे, राष्ट्रीय सेवा योजना की निर्देशक वंदिता पाण्डे, राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निर्देशक, राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य के पदाधिकारी, कार्यक्रम समन्वयक और कार्यक्रम पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। पटमदा डिग्री कॉलेज परिवार की ओर से डॉ. कमल कुमार को इस उपलब्धि के बधाई दी गई है।