कांकीडीह -दांदूडीह मुख्य सड़क पर हाइवा की चपेट में आने से 2 छात्रा घायल, विरोध में धरने पर बैठे ग्रामीणों ने कहा – नहीं चलने देंगे भारी वाहन
अस्पताल में इलाजरत एक छात्रा
Patamda: पटमदा के कमलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमीर गांव में मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे हुई सड़क दुघर्टना में दो छात्राएं घायल हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल कांकीडीह स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया एवं बेहतर इलाज हेतु एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। मुखिया दीपक कोड़ा के मुताबिक कुमीर गांव निवासी मुचीराम महतो की दो बेटियां शेफाली महतो व नेपाली महतो साइकिल से स्कूल जा रही थी। स्कूल पहुंचने के पूर्व एक गिट्टी लदा हाइवा की चपेट में आने से दोनों सगी बहनें सड़क पर गिर गईं। इस घटना में दोनों के कमर, हाथ और सिर पर चोटें आई हैं। घटना के विरोध में सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया।
ग्रामीणों से वार्ता करते पटमदा सीओ।
दोपहर करीब 3 बजे घटनास्थल पर पहुंचे पटमदा सीओ डॉ. राजेंद्र कुमार दास एवं थाना प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर ने जाम स्थल पर धरने पर बैठे ग्रामीणों से वार्ता किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। ग्रामीणों के समर्थन में मुखिया दीपक कोड़ा, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष अनिल बास्के, जिला प्रवक्ता सुब्रतो महतो व फनी महतो, श्याम सुन्दर महतो, मृत्युंजय महतो, साहेबराम महतो आदि पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि बीते 20 फरवरी को ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों के साथ सीओ की हुई बैठक में यह निर्णय हुआ था कि स्कूल आने-जाने के दौरान भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। इसके बावजूद स्थानीय क्रशर मालिकों द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए गिट्टी लदा वाहन को मुख्य सड़क पर छोड़ दिया गया जिससे यह दुर्घटना हुई। ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि इस सड़क पर भारी वाहनों का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा और इसके लिए ग्रामीण अनिश्चितकाल तक धरने पर बैठे रहेंगे।