गेरुवाला में 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन संपन्न, लीला कीर्तन शुरू
Patamda: पश्चिम बंगाल सीमा से सटे पटमदा प्रखंड के गेरुवाला गांव स्थित सार्वजनिक हरि मंदिर में 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन का समापन शनिवार को सुबह में हो गया। इसके बाद दिन में धुलट व भोगराग के बाद रात्रि 9 बजे से 2 रात्रि लीला कीर्तन का शुभारंभ हुआ। इसमें पश्चिम बंगाल के ओंदा थाना (बांकुड़ा) क्षेत्र अंतर्गत नवजीवनपुर से आई प्रसिद्ध कलाकार श्रीमती कृष्णा चटर्जी ने लीला कीर्तन प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पहले दिन दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। जबकि हरिनाम संकीर्तन के मौके शुक्रवार की रात को भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
इस संबंध में कमेटी के सदस्य सुशोभन महतो ने बताया कि रविवार को भी लीला कीर्तन का आयोजन होगा जिसमें बांकुड़ा जिले के खातड़ा थाना क्षेत्र के निश्चिंतपुर से गोपीजीवन गांगुली की टीम कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी।