गोपालपुर के 30 युवाओं ने थामा झामुमो का दामन, मंगल कालिंदी ने किया स्वागत
Patamda: पटमदा के गोपालपुर गांव निवासी 30 युवकों ने रविवार को बिड़रा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान झामुमो का दामन थाम लिया। झामुमो के प्रखंड उपाध्यक्ष विश्वजीत महतो की पहल पर विकास कुंभकार, संदीप कुंभकार, मृत्युंजय कुंभकार, मनसा राम कुंभकार, विनोद माझी, अरुण कुंभकार, महेंद्र पाल, बिंदु कुंभकार, अभिजीत कुंभकार, विनोद कुंभकार, दीपक कुंभकार, रमेश कुंभकार व दुलाल कुंभकार समेत 30 लोगों ने झामुमो का दामन थामा।
इस संबंध में रमेश कुंभकार ने बताया कि उन लोग पहले भाजपा व आजसू के समर्थक थे और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यों से प्रभावित होकर झामुमो में शामिल होने का निर्णय लिया है। मौके पर इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी ने कहा कि आप सभी लोग मेरे परिवार के सदस्य हैं और आप अपने आप को मंगल कालिंदी मानकर चुनाव में झामुमो को जिताने का काम करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि आपके हर सुख दुख में साथ खड़ा रहेंगे।
इस दौरान मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू व माणिक महतो, जिला पार्षद खगेन चंद्र महतो, गीतांजलि महतो, झामुमो प्रखंड कोषाध्यक्ष यामिनी प्रमाणिक, तिलोत्तमा कालिंदी, विश्वनाथ माझी, स्वपन कुमार महतो, शिवलाल महतो व गोविंद महतो आदि मौजूद थे।