5 किलो चावल और हजार रुपए उपलब्धि नहीं, बदलाव के लिए कैंची छाप पर वोट करें : जयराम महतो
Patamda: शुक्रवार को जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बोड़ाम हाटतोला मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो खूब गरजे। उन्होंने भाजपा, झामुमो, कांग्रेस और आजसू के नेताओं और वर्तमान व पूर्व की सरकारों को आड़े हाथों लेते हुए झारखंड की बदहाली के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने शाम करीब पौने 7 बजे से सवा 7 बजे तक हजारों की भीड़ को संबोधित किया। जयराम महतो ने कहा कि आवाज से पता चल रहा है कि हालत खराब है। आज हम 3 साल से ऐसे ही लगातार भाषण दे रहे हैं। भाषण का आवाज दबा हुआ हो सकता है लेकिन इससे पूरे झारखंड में हड़कंप मचा हुआ है। इस मौसम में अभी तक अभी तक लोग उपस्थित हैं यह साफ संकेत है कि जुगसलाई बदलाव की ओर है। यह जनसैलाब यह संकेत दे रहा है कि जुगसलाई बदलाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा हमने जुगसलाई के लिए शिक्षित, कर्मठ, होनहार, जुझारू, ऊर्जावान सज्जन पुरुष को प्रत्याशी बनाया है आपलोग इन्हें जिताएं, रांची विधानसभा में हम मजबूती से दहाड़ेंगे। इस दौरान उन्होंने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्रियों द्वारा अपने रिश्तेदारों को टिकट देने पर कहा कि उन्हें हराना बहुत जरूरी है अन्यथा गरीबी कभी भी खत्म नहीं होगी। उन्होंने कहा कि झारखंड में गरीब लोगों की संख्या इसलिए अधिक है क्योंकि कुछ लोग जरूरत से बहुत ज्यादा अमीर हैं इसलिए आपके वोट से ही यह बदलाव संभव है। उन्होंने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को घूस और 5 किलो चावल की योजना को गुलामी का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि इस बार पैसा लेकर वोट नहीं देना है बल्कि बदलाव के लिए कैंची छाप पर वोट देकर विनोद स्वांसी को जिताएं।
जुगसलाई के प्रत्याशी विनोद स्वांसी ने कहा कि 24 वर्ष हो गए हैं, स्थानीयता परिभाषित नहीं हुआ। झारखंड की रखवाली करने के लिए कोई बाउंड्री नहीं हुआ। इसके कारण छोटे से छोटे पदों पर भी पूरे देश के लोग नौकरी पाते हैं और हमारे लोगों को शिक्षित युवा बेरोजगार रह जाते हैं। इसी व्यवस्था को खत्म करने व नई व्यवस्था लाने के लिए टाइगर जयराम महतो की टीम द्वारा जो प्रयास किया जा रहा है उसमें आपका सहयोग चाहिए। अगर 1932 का खतियान लागू हो जाएगा तो सचमुच जो झारखंडी होगा उसकी पहचान होगी। अगर जेएलकेएम की सरकार बनती है तो खतियानी को ही नौकरी मिलेगी। दुर्भाग्य की बात है यहां के कल कारखानों में भी काम करने के लिए बाहर के लोग आते हैं। स्वांसी ने कहा कि यहां के लोग दिहाड़ी मजदूरी के लिए मानगो चौक में खड़े रहते हैं लेकिन काम नहीं मिलता है। अगर हम विजयी होते हैं तो कंपनी के अंदर काम दिला देंगे और विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर बदलने का प्रयास करेंगे। अगर टाटा स्टील में अगर काम नहीं दिला पाते हैं तो मेरी गाड़ी को मानगो चौक में रोक लीजिएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में विस्थापन नीति नहीं है। टाटा स्टील कंपनी इतनी जमीन कब्जा करके रखी है। कंपनी की स्थापना के वक्त वहां बहुत सारे लोगों का घर को हटा दिया गया और उनलोग पैसा तो ले लिए लेकिन उन लोग कहां चला गए किसी को पता नहीं है। अगर हमारी सरकार बनी तो स्थानीय नीति, नियोजन नीति और विस्थापन नीति बनाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि शिक्षा का अलख जगाने के लिए इस क्षेत्र में 2010 से काम कर रहे हैं। शिक्षा का केंद्र खोला। निःशुल्क कोचिंग सेंटर शुरू किया। धीरे धीरे केंद्र बढ़ाने का काम किया। नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में 70-80 बच्चे सफल हुए हैं। अगर सेवा का मौका मिला तो बहुत बदलाव लाएंगे शिक्षा के मामले में। हमारी सरकार बनने पर मैट्रिक के बाद प्रतिभावान बच्चों के लिए प्रतियोगिता परीक्षा लेंगे और सफल बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार सरकारी खर्चे पर तैयार किया जाएगा। एक समय ऐसा आएगा कि यहां के बच्चे भी बड़े अफसर बनेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में जेएलकेएम नेता बहादुर सहिस, सुंदरी कुमारी, गणपति करूआ,अनिल बास्के, सुभाष महतो, देवब्रत महतो, शैलेंद्र महतो, हाराधन महतो, डॉ तरुण कुमार महतो, फनी भूषण महतो, हिमांशु महतो, रंजन गोप, गोपेन महतो, संदीप महतो, सुब्रत महतो, भैरव महतो, अशोक महतो, मृत्युंजय महतो, सागर महतो आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।
2 Comments
Nice
Thanks