निःशुल्क कोचिंग सेंटर के 4 विद्यार्थियों समेत पटमदा के 5 को मिली नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफलता
मामोनी गोराई
सुप्रिया महतो
भवानी महतो
Patamda: बोड़ाम प्रखंड के मोहनपुर प्राथमिक विद्यालय में हाराधन महतो द्वारा संचालित नि:शुल्क कोचिंग सेंटर टैलेंट सर्च एकेडमी के 4 विद्यार्थी अरित्र महतो, पिता-मधुसूदन महतो ( दिघी ), मामोनी गोराई, पिता- संजय गोराई (लावजोड़ा ), सुप्रिया महतो, पिता – गोस्टो महतो (बड़ाचिड़का) और भवानी महतो, पिता क्षितिज चन्द्र महतो (खेरुआ) को नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 2025 में सफलता मिली है।
अरित्र महतो
जगन्नाथ देव दत्त
इन चारों विद्यार्थियों को बहरागोड़ा स्थित पीएम श्री नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में नामांकन मिलेगा। वहां कक्षा 6 से 12 वीं तक रहना, खाना और पढ़ाई की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध होगी। 4 विद्यार्थी का चयन होने पर टैलेंट सर्च एकेडमी के अध्यक्ष हाराधन महतो, शिक्षक उदय गोप, उमेश मार्डी, उत्तम गोप और बृंदावन महतो ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इसके अलावा पटमदा के माचा गांव निवासी नीतीश कुमार दत्त के पुत्र जगन्नाथ देव दत्त का भी चयन हुआ जिससे परिजनों में खुशी का माहौल है।