साउथ प्वाइंट स्कूल के 6 विद्यार्थियों को मिली जेईई मेन में सफलता, हर्ष
Patamda: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2025 के पहले संस्करण (जनवरी सत्र) की मेधा सूची मंगलवार को जारी कर दी है। जेईई मेन परीक्षा में इस बार साउथ प्वाइंट स्कूल पटमदा के कुल छह विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है इससे विद्यालय में खुशी का माहौल है। इसमें अरिजीत मंडल (99.65 %), साहिल जूनेजा (91.73 %), नूर फातमा (95.97 %), विवेक वर्णवाल, (98.29 %) , प्रत्युष (91.4 %) एवं यश (85 %) शामिल हैं।
विद्यालय के चेयरमैन शिव प्रकाश शर्मा, डायरेक्टर शिवम शर्मा व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने सभी बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए ढेर सारी शुभकामनाएं दी। बच्चों की सफलता से विद्यालय के सभी शिक्षक – शिक्षिकाएं और परिवार के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।