बोड़ाम में सड़ रहीं 600 साइकिलें, तीन माह से खुले आसमान के नीचे पड़े हैं पार्ट्स
Patamda : बोड़ाम के विद्यार्थियों को 2024-25 में जाने वाले 600 साइकिलों के पार्ट्स, जो कोलकाता के हीरो क्रॉस कंपनी द्वारा बोड़ाम प्रखंड परिसर में गिराए गए हैं। साइकिल वितरण का ठेका किसे मिला है और कब बांटे जाएंगे इसके बारे में कुछ भी मालूम नहीं है संबंधित विभाग के ब्लॉक अधिकारियों को। हालांकि साइकिल झारखंड सरकार के कल्याण विभाग की ओर से 8वीं क्लास के छात्र-छात्राओं को दिया जाना है। इसी तरह वर्ष 2023-24 में क्षेत्र के विद्यार्थियों के बीच बांटे गए 1100 साइकिल में से ज्यादातर विद्यार्थियों ने साइकिल की क्वालिटी एवं पार्ट्स की शिकायत अपने अपने स्कूल टीचर से किए गए थे। हालांकि वर्ष 2024-25 में भी 1050 साइकिल वितरण किए जाने की बात प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रभाकर कुमार द्वारा बताई जा रही है।
बोड़ाम प्रखंड परिसर में गिराए गए 600 साइकिल के पार्ट्स के बारे में हीरो क्रॉस साइकिल कंपनी के मैनेजर तापस मंडल ने बताया कि जो भी साइकिल के पार्ट्स गिराए गए हैं उसे वही तैयार (असेंबल) कर छात्र-छात्राओं को वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि साइकिल कब वितरण किया जाएगा इसके बारे में जानकारी उन्हें नहीं है।