सोनारी में आयोजित तरुण संघ के शिविर में 62 युनिट रक्त संग्रहित
Jamshedpur : रविवार को सोनारी तरुण संघ ने अपने 68 वें स्थापना दिवस जो कि 15 अप्रैल को है एवं बांग्ला नववर्ष के अवसर पर टीम पीएसएफ की पहल पर पहला रक्तदान शिविर आयोजित किया। प्रातः 10 बजे क्लब के वरीय सदस्य सह वाइस प्रेसिडेंट पीएन ठाकुर, अध्यक्ष तपन गुप्तो, सचिव देवब्रत मजुमदार ने संयुक्त रूप फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया।
रक्तदाताओं का हौसला अफजाई करने एवं अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं ईचागढ़ की विधायक सविता महतो, समाजसेवी मोहन कर्मकार, पूरबी घोष, काबलु महतो।रक्तदान शिविर को जमशेदपुर ब्लड सेंटर एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने सहयोग प्रदान किया। बहुत ही सुसज्जित वातानुकूलित रक्तदान कक्ष का व्यवस्था के साथ साथ सभी रक्तदाताओं के लिए, नाश्ता, भोजन, गर्मी के मौसम को देखते हुए जूस, आइसक्रीम की व्यवस्था। रक्तदान के पश्चात सभी रक्तवीरों को जूट बैग, लैपटॉप बैग, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।रक्तदान शिविर को सफल बनाने में क्लब के तपन गुप्ता, समीर बनर्जी, उत्पल घोष, पी.एन.ठाकुर, अजित रक्षित, देबोब्रत मजूमदार, अनिमेष रॉय, चंदन दत्ता, देबाशीस दास, वरुण महतो, बापी चंदा, रामा राव, सैवाल दास, टुलटुल विश्वास, चित्तरंजन, संजय सरकार आदि मौजूद थे।