7 दोस्त घूमने निकले थे बंगाल, खेत से तोड़कर खा लिया जहरीला खीरा, एक किशोर की गई जान
Patamda: पटमदा थाना क्षेत्र अंतर्गत नैंगजुड़ी गांव से 7 बच्चे 7 साइकिल पर सवार होकर घूमने निकले थे। घर से करीब 10 किमी दूर टोटको नाला के पास बंगाल के बांदोवान थाना क्षेत्र में किसी के खेत में खीरा देखा तो तोड़कर खाना शुरू कर दिया। कीटनाशक युक्त खीरा खाने से ही बच्चों पर बुरा असर पड़ने लगा। बताते हैं कि विजय बास्केे (पिता -बुद्धेश्वर बास्के) ने बिना धोए ही खा लिया था जबकि उसके बाकी दोस्तो ने पानी में धोकर ही खाया। इसलिए विजय बास्के वहीं पर बेहोशी की हालत में गिर गया।
सूचना पाकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने सभी को नजदीकी अस्पताल (कांकीडीह) पहुंचाया। यहां चिकित्सक ने जांच के क्रम में विजय (12 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाकी 6 बच्चे फिलहाल खतरे से बाहर हैं। उनमें दहशत का माहौल है। इस घटना के बाद अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ी और लोगों में घटना के बारे में जानकारी ली। बताते हैं कि आज ही सुबह में किसान द्वारा खीरा की खेती में कीटनाशक का छिड़काव किया गया था। अस्पताल पहुंचे कुमीर पंचायत के मुखिया दीपक कुमार मुदी, समाजसेवी हरिहर टुडू, झामुमो नेता सुभाष कर्मकार आदि ने मामले की जानकारी ली। अस्पताल परिसर में सभी के परिजन पहुंच चुके हैं।