कोल्हान के 7 हजार सिम विक्रेताओं का होगा रजिस्ट्रेशन, टेलीकॉम विभाग में रिकॉर्ड दर्ज होने से फर्जी सिम बेचने व साइबर अपराध पर लगेगा अंकुश
Jamshedpur : कोल्हान में 30 हजार से अधिक सिम के बंद होने के बाद 7 हजार सिम विक्रेताओं के लिए यूनिक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत सिम विक्रेता का यूनिक रजिस्ट्रेशन किया जाएगा, जिसके बाद केवल उन्हीं विक्रेताओं को सिम बेचने का अधिकार प्राप्त होगा। साइबर अपराधी एक ही व्यक्ति के नाम पर कई सिम कार्ड लेकर ठगी करते थे। ऐसे में सिम कार्ड की संख्या सीमित कर दी गई है। पहले कोई सीमा नहीं थी, जिसका फायदा अपराधी उठा रहे थे। अब उम्मीद है कि इस कदम से साइबर अपराध कम होगा।
दूरसंचार विभाग समय-समय पर सिम विक्रेताओं का भौतिक सत्यापन करेगा। यदि किसी विक्रेता के स्थान पर कोई और व्यक्ति पाया गया तो उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। दूरसंचार विभाग ने साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया है। कोल्हान में 27 हजार लोगों के पास 9 से ज्यादा सिम कार्ड हैं। ऐसे लोगों को 3 महीने का वक्त दिया गया है। इस दौरान उन्हें 9 सिम चुनने होंगे। ऐसा नहीं करने पर उनका 10वां सिम बंद कर दिया जाएगा। ये नियम सभी सरकारी और निजी कंपनियों के सिम कार्ड पर लागू होगा। वहीं, सिम बेचने के नियमों में संशोधन किया गया है, जिसके अंतर्गत सभी सिम विक्रेताओं का यूनिक रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा। इसमें सभी कंपनियों के विक्रेता शामिल होंगे।
नियमों में किया गया बदलाव
पहले हर कंपनी के अपने-अपने सिम विक्रेता होते थे और संबंधित कंपनी ही उनपर निगरानी रखती थी। अब इसमें बदलाव किया गया है। सभी सिम विक्रेताओं को दूरसंचार विभाग के रजिस्ट्रेशन से जुड़ना अनिवार्य होगा। इसके बाद दूरसंचार विभाग एक साथ सभी पर निगरानी रख सकेगा।
यूनिक रजिस्ट्रेशन सिस्टम के तहत जमशेदपुर टेलीकॉम डिस्ट्रिक्ट में भी सिम कार्ड विक्रेताओं का रजिस्ट्रेशन हो रहा है। यदि सिम विक्रेता किसी को सिम बेचेंगे तो सबसे पहले आईडी का सत्यापन किया जाएगा : विजय कुमार, प्रधान महाप्रबंधक, बीएसएनएल