बोड़ाम थाना से सटे हेंब्रम स्पोर्ट्स दुकान का ताला तोड़कर 70 हजार नगद व सामानों की चोरी
Patamda: बोड़ाम थाना से करीब 100 मीटर दूर स्थित हेंब्रम स्पोर्ट्स दुकान से सोमवार की रात को अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर 70 हजार की नगद राशि एवं जर्सी सेट आदि की चोरी कर ली है। इस संबंध में भुक्तभोगी दुकानदार परिमल हेंब्रम एवं प्रमिला हेंब्रम ने संयुक्त रूप से लिखित शिकायत करते हुए बोड़ाम पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
इस संबंध में परिमल हेंब्रम ने बताया कि अन्य दिनों की भांति मंगलवार को जब वह सुबह में दुकान खोलने आया तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ है और अंदर घुसने पर दुकान का सामान इधर- उधर बिखरा पड़ा हुआ है। इसके अलावा दुकान के दराज में रखे 70 हजार रुपए नगद राशि गायब है। परिमल बताते हैं कि फिजूल खर्च होने की आशंका पर उसने सोमवार को दुकान बंद करने के पूर्व नगद राशि गिनने के बाद दराज में रखकर अपने घर हाथियाडीह चले गए थे। उस राशि से बाजार से दुकान का सामान लाना था लेकिन उससे पूर्व ही यह घटना हुई।
वह बिजली विभाग में लाइनमैन का काम करता है और दुकान में उसकी पत्नी प्रमिला ही नियमित रहती है। घटना की सूचना मिलने पर काफी संख्या में लोग वहां पहुंचे और मामले की जानकारी ली। जबकि दोपहर को पहुंचे थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने निरीक्षण करते हुए मामले में परिमल व उसकी पत्नी से पूछताछ की। थाना के समीप हुई घटना को लेकर पुलिस द्वारा मामले को संदेह की नजर से देखी जा रही है। मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है। फिलहाल क्षेत्र में इस घटना की चर्चा जोरों पर है।