पटमदा प्रखंड में 3 बजे तक 77, बोड़ाम में 75 प्रतिशत मतदान, कुईयानी व लावा बूथ पर 4 बजे तक सैकड़ों लोग कर रहे इंतजार
मध्य विद्यालय कुईयानी
Patamda: जुगसलाई विधानसभा सीट पर दोपहर 3 बजे तक जहां औसत मतदान करीब 63 प्रतिशत रहा, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों पटमदा में 77 जबकि बोड़ाम में 75 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां के मतदान केंद्रों में सुबह 6 बजे से 11 बजे तक भारी भीड़ रही जबकि उसके बाद करीब 2 बजे तक मतदाताओं की उपस्थिति कम रही। 2 बजे के बाद फिर से महिलाओं की भीड़ 4 बजे तक देखी गई। बोड़ाम के कुईयानी बूथ संख्या 45 पर 3 बजे तक 1204 में से 738 लोगों ने मतदान किया था एवं 422 लोग अपनी बारी का इंतजार करते रहे। जबकि कुईयानी में 46 पर 1046 मतदाताओं में से 750 मतदाताओं ने मतदान किया और 32 लोग लाइन में लगे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि मतदान कर्मियों द्वारा धीमी गति से मतदान कार्य कराने से परेशानी हो रही है। अभी ठंड के इस मौसम में शाम के बाद काफी दिक्कत होने वाली है।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय लावा
इस संबंध में सीओ रंजीत रंजन ने कहा कि शाम 5 बजे के बाद भी लाइन में लगे सभी मतदाताओं को मतदान का मौका दिया जाएगा इसलिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। वहीं पटमदा के लावा बूथ पर भी सैकड़ों लोगों की लाइन लगी रही। लोग अपनी बारी के इंतजार में खड़े नजर आए। ग्राम प्रधान बृंदावन दास ने बताया कि इस मामले की जानकारी अंचलाधिकारी राजेंद्र कुमार दास ने दी गई है और उन्होंने सभी को मतदान का मौका देने का आश्वासन दिया है।