पटमदा के 14 व बोड़ाम के 8 केंद्रों में कदाचारमुक्त संपन्न हुई 8वीं बोर्ड की परीक्षा, मध्य विद्यालय माचा में फूल देकर किया गया स्वागत
Patamda : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से आयोजित 8 वीं बोर्ड की परीक्षा सोमवार को पटमदा व बोड़ाम प्रखंड के विभिन्न केंद्रों में कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई। तनावमुक्त तथा कदाचार रहित परीक्षा संपन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार को मध्य विद्यालय माचा में केंद्राधीक्षक शिउली माजी ने परीक्षार्थियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और तनावमुक्त परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया। केंद्राधीक्षक की ओर से सभी परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश करने में मदद की गई। मौके पर वीक्षक के रूप में प्रबोध कुमार महतो, सहदेव दास, गोपेश्वर रजक, सुभाष चंद्र महतो, अरविंद कुमार, सीमा दे व बेला रानी महतो भी उपस्थित रहे।
पटमदा प्रखंड में 14 तथा बोड़ाम में 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों को केंद्राधीक्षक के द्वारा मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया गया। उच्च विद्यालयों में बने परीक्षा केंद्र में निकटतम मध्य विद्यालय के माध्यम से मध्यान्ह भोजन कराया गया। सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुई।