बोड़ाम के सुसनी में अज्ञात वाहन की टक्कर से बंगाल के बाइक सवार की मौत
Patamda: बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत बोराभूम – बांदोवान मुख्य सड़क पर मंगलवार की शाम करीब साढ़े 7 बजे बड़ासुसनी पुलिया के पास एक अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के बराबाजार निवासी विकास मिश्रा के रूप में की गई है।
घटनास्थल पर पहुंचे रसिकनगर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सनातन लाया ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात वाहन फरार हो गया है। विकास मिश्रा अपने घर बराबाजार से काटिन की ओर जा रहे थे और गलत दिशा में आकर किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी है। घटनास्थल पर ही उनकी मौत होने का अनुमान लगाया जा रहा है। घटनास्थल पर पहुंचे परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह अपनी मां को लाने के लिए अकेले ही घर से होंडा शाइन बाइक पर निकला था लेकिन किसी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। बोड़ाम व कमलपुर थाने के पुलिस अधिकारी पहुंच चुके हैं और मामले की जांच कर रहे हैं और काफी संख्या में स्थानीय लोग भी पहुंचे हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।