अलाव तापने के क्रम में झुलसी बच्ची, एमजीएम में भर्ती
एमजीएम अस्पताल में इलाजरत सुष्मिता महतो।
Jamshedpur: गुरुवार की शाम करीब 4 बजे अलाव तापने के क्रम में ईचागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चिमटिया गांव में 6 वर्षीय बच्ची सुष्मिता महतो झुलस गई। घटना के तुरंत बाद उसे परिजनों ने बेहतर इलाज हेतु एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है।
इस संबंध में घायल बच्ची की नानी ने बताया कि वह शाम को अन्य बच्चों के साथ पुआल (ढूंढ़ी) का अलाव जलाकर ताप रही थी। इसी दौरान उसके शरीर में मौजूद ऊनी वस्त्र में आग लगने से उसके कमर से ऊपर का हिस्सा झुलस गया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। घटना के बाद डर से अन्य बच्चे वहां से भाग निकले जबकि किसी ने जब इसकी सूचना घरवालों को दी तो उसे इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया गया। बच्ची अपने नाना के घर पर पिछले करीब एक माह से अपनी मां के साथ रह रही थी जबकि उसका अपना घर पश्चिम बंगाल के बाघमुंडी थाना क्षेत्र के हुड़ूमदा गांव में है और उसके पिता का नाम फकीर महतो बताया जाता है।