बाइक की छिनतई कर भागने के आरोप में भीड़ ने किया युवकों पर हमला, हाथीखेदा मंदिर से लौट रहे जमशेदपुर के युवकों की थाना प्रभारी ने बचाई जान, जानें क्या है पूरा मामला
बेलटांड़ चौक पर खड़ी कार व जब्त बाइक।
Patamda: रविवार की दोपहर करीब ढाई बजे पटमदा थाना क्षेत्र के बेलटांड़ चौक में भीड़ ने जमशेदपुर के कुछ युवकों की जमकर पिटाई कर दी। गनीमत यह रही कि सूचना पाकर पहुंचे थाना प्रभारी करमपाल भगत व स्थानीय कुछ लोगों ने उनकी जान बचा ली अन्यथा यह घटना मॉब लिंचिंग की हो जाती। थाना प्रभारी करमपाल भगत को जैसे ही सूचना मिली वे भोजन की थाली छोड़कर सिविल में ही बेलटांड़ चौक पहुंच गए और लाठी डंडे से कुछ युवकों की हो रही पिटाई को रोकते हुए उनकी जान बचाने में अहम भूमिका निभाई।
दरअसल घटना की शुरुआत बोड़ाम थाना क्षेत्र के भूला मोड़ से शुरू हुई थी। बागबेड़ा क्षेत्र से 2 कार (स्कॉर्पियो और ब्रेजा) पर 11 की संख्या में आए युवक लावजोड़ा हाथीखेदा मंदिर में पूजा करने के बाद अपने घर लौट रहे थे। भूला मोड़ पर आगे चल रहे एक बाइक सवार युवक के अचानक रुकने से पीछे की दोनों गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इससे ब्रेजा का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बाइक सवार युवक अटल महतो कमलपुर थाना क्षेत्र के कुमीर गांव का निवासी है जो अकेले होने की वजह से कार पर सवार शहरी युवकों ने उसके साथ अश्लील गाली गलौच करते हुए दो थप्पड़ भी जड़ दिए और उससे क्षतिपूर्ति के रूप में एक लाख रुपए की मांग करने लगे। जब वह कहने लगा कि इस दुर्घटना में उसकी कोई गलती नहीं है और आप लोगों की गाड़ी आपस में टकराई है इसलिए मैं क्षतिपूर्ति क्यों दूं?
इससे गुस्साए कार सवारों ने उसे सबक सिखाने एवं उससे खर्चा लेने की मंशा से अटल की बाइक छीन ली और पटमदा-बेलटांड़ के रास्ते आने लगे। इसी बीच अटल के द्वारा अपने परिचितों व दोस्तों को फोन पर उसके साथ मारपीट व दुर्व्यवहार करते उसकी बाइक छिनने की सूचना दिए जाने के बाद लोग आक्रोशित हो गए। पहले कॉलेज मोड़ फिर बेलटांड़ चौक में रोककर एक कार पर सवार 5 युवक एवं बाइक पर सवार 2 युवकों के साथ मारपीट की गई। जबकि काले रंग की स्कॉर्पियो भीड़ से बचकर निकल गई। इस संबंध में कार सवारों का कहना है कि उन लोग बाइक लेकर भाग नहीं रहे थे बल्कि पटमदा थाना आ रहे थे ताकि घटना की प्राथमिकी दर्ज करने के पश्चात उन्हें इंश्योरेंस का लाभ मिल सके। दूसरी ओर पटमदा पुलिस द्वारा मामले की छानबीन करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।