प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में नामांकन को लेकर चलाया जा रहा विशेष अभियान
Patamda: प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय पटमदा में नामांकन को लेकर प्रधानाध्यापिका डॉ. प्रियंका झा के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू की पहल पर विधायक मंगल कालिंदी द्वारा विद्यालय को प्लस टू का दर्जा दिलाने की मांग झारखंड विधानसभा में शून्यकाल के दौरान की गई है। इससे अब यहां के शिक्षक-शिक्षिकाओं व अभिभावकों में उम्मीद की किरण जगी है। इस संबंध में डॉ. प्रियंका झा ने बताया कि बालिकाओं की सुरक्षा और पढ़ाई के दृष्टिकोण से प्लस टू शुरू कराना जरूरी है। इसकी मांग वर्षों से अभिभावकों द्वारा की जाती रही है। एसएमसी के सदस्यों द्वारा अपने आसपास के सभी मध्य विद्यालयों में जाकर प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में नामांकन करने के लिए प्रेरित की जा रही है। अभियान के दौरान प्रधानाध्यापिका द्वारा सभी मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक व अभिभावकों से अपील की जा रही कि अपनी बच्चियों की पढ़ाई के लिए प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में नामांकन करवाएं।
विद्यालय में छात्राओं के लिए उपलब्ध सुविधाएं: योग्य शिक्षक, आईसीटी क्लास रूम, पूरे कैंपस में कैमरा, फ्री किताब, फ्री चिकित्सा, फ्री कॉपी, डिजिटल बोर्ड, योगा क्लासेस, साइंस लैबोरेट्री फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ-साथ सरकार की सभी योजनाओं का लाभ ससमय दिया जाता है। इस साल इन सुविधाओं को देखते हुए इसे मैट्रिक परीक्षा का केंद्र भी बनाया गया।प्रधानाध्यापिका के अथक प्रयास से गृह विज्ञान की पढ़ाई भी शुरू करवाई जा रही है। इस बार विद्यालय को शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के द्वारा पुरस्कार भी दिया गया और साथ ही विद्यालय को डाइट चाकुलिया में सेमिनार इंप्लीमेंटेशन ऑफ़ एनईपी 2020 का विकसित भारत बनाने में नेतृत्व करने की भूमिका कन्वीनर के रूप में मिली। विद्यालय के एसएमसी सदस्यों ने सारा श्रेय जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार को दिया और आभार जताया है।