सड़क दुर्घटना में घायल युवक ने एमजीएम अस्पताल में तोड़ा दम
पदन माझी (फाइल फोटो)
Patamda: पटमदा थाना क्षेत्र अंतर्गत बामनी चौक पर रविवार की शाम को हुई सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल पदन माझी (37 वर्ष) ने एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान रात करीब साढ़े 9 बजे दम तोड़ दिया। उसके पड़ोसी रवि माझी ने बताया कि सिर पर गंभीर चोट होने की वजह से उसे बचाया नहीं जा सका और चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद अस्पताल पहुंची उसकी पत्नी बाहामणि माझी शव से लिपट कर जोर-जोर से रोने लगी जिससे माहौल गमगीन हो गया। पदन के माता पिता का पहले ही देहांत हो चुका है और वह अपनी पत्नी के अलावा 4 बेटे व 1 बेटी के साथ रहता था। मेहनत मजदूरी करके परिवार का गुजारा करने वाले पदन की आकस्मिक मौत की सूचना गांव में आते ही लोग शोक में डूब गए। बताते हैं कि पदन का बड़ा बेटा आंध्रप्रदेश में मजदूरी करने के लिए 4 माह पूर्व ही घर से गया है। जबकि अन्य बच्चे घर में रहकर पढ़ाई करते हैं।