टुसू मेला में प्रेमिका से बात कर रहे युवक की दूसरे प्रेमी ने साथियों संग मिलकर कर दी हत्या, सभी आरोपी गिरफ्तार
Ranchi : अनगड़ा थाना क्षेत्र के जमुआरी में प्रेम त्रिकोण में मंगलवार रात 25 वर्षीय युवक संदीप महतो की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। संदीप रांची के पिठोरिया का रहने वाला था। पुलिस ने हत्या में शामिल सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू और बाइक भी बरामद की है।
प्रेमिका ने संदीप को मिलने मेले में बुलाया था। संदीप दो दोस्तों के साथ बाइक से मेला देखने पहुंचा। वहीं युवती के दूसरे प्रेमी संगम करमाली को सूचना मिली कि उसकी प्रेमिका मेले में आई है। वह जब प्रेमिका को ढूंढ़ रहा था, तभी चहारदीवारी के किनारे संदीप से बात करते प्रेमिका पर उसकी नजर गई। इसके बाद संगम ने संदीप को दोस्तों की मदद से एक पेड़ में बांधने के बाद चाकू से वार कर दिया और मृत समझ भाग निकला। इसके बाद उसे रिम्स में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार की रात उसने दम तोड़ दिया। बताते हैं कि मुख्य आरोपी संगम ने दोस्तों के साथ मिलकर संदीप को मफलर से एक पेड़ में बांध दिया। इसके बाद चाकू से संदीप पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसके बाद उसे मरा समझ कर प्रेमिका को लेकर फरार हो गया।
जब घटना की जानकारी मेला समिति को मिली तब संदीप को सीएचसी अनगड़ा ले जाया गया, जहां से उसे रिम्स रेफर कर दिया गया। रिम्स में इलाज के दौरान मंगलवार की रात दो बजे संदीप ने दम तोड़ दिया। इधर, पुलिस ने छापेमारी कर हत्या के मुख्य आरोपी अनगड़ा के चतरा निवासी संगम करमाली और उसके दोस्त कांटाटोली निवासी साहिल शाह समेत रांची भुइयांटोली के सूरज राम, पवन कुमार, गोलू कुमार, विशाल उरांव और सूरज कुमार को गिरफ्तार किया है।