फर्जी बीपीएल कार्ड पर निजी स्कूलों में बच्चों का दाखिला, वास्तविक लोग वंचित : महासभा
Jamshedpur: झारखंड जनतांत्रिक महासभा और बिरसा सेना की संयुक्त बैठक रविवार को जमशेदपुर के बारीडीह क्षेत्र में आयोजित की गई। बैठक में शहर अंतर्गत बस्ती क्षेत्र के लोगों की मूलभूत समस्याओं पर चर्चा हुई। इसमें उपस्थित लोगों ने समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया।
इस संबंध में महासभा के दीपक रंजीत ने कहा कि जमशेदपुर शहर में फर्जी बीपीएल कार्ड बनाकर लोग आरटीई के तहत निजी स्कूलों में सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से अपने बच्चों का दाखिला करा रहे हैं, जिससे वास्तविक लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। बैठक के दौरान इसके समाधान पर चर्चा की गई। सभी प्राइवेट कंपनियों में स्थानीय उम्मीदवारों को 75% नौकरी दिलाने के लिए आवाज उठाने पर चर्चा, इस साल होने वाली टाटा स्टील का लीज रिन्यूअल में शहर में खाली पड़ी जमीनें मूल रैयत को उनकी जमीन वापस दिलाने के लिए मुहिम चलाना। एवं शहर के बस्ती क्षेत्र में बढ़ते नशे के प्रकोप के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाना। बस्ती क्षेत्र के लोगों को आधार कार्ड बनाने में आ रही दिक्कतों का समाधान करना तथा बस्ती क्षेत्र के डीलरों द्वारा राशन देने में की जा रही आनाकानी के खिलाफ आवाज उठाने को लेकर इन मुद्दों पर आगे की रणनीति बनाने के लिए 24 नवंबर को बारीडीह में एक और बैठक आहूत की गई है।
बैठक में मुख्य रूप से सागर पाल, करण मुखी, अशोक मुखी, विकास कुमार, दीपक रंजीत, बलराम कर्मकार, भारत कर्मकार, राजू लोहार, विश्व लोहार, श्याम सिंह सरदार, आकाश दीप मुंडा, सूरज मुंडा व विष्णु गोप आदि लोग मुख्य रूप से शामिल थे।