बोड़ाम में पड़ोसी से विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Patamda : बोड़ाम थाना अंतर्गत मिर्जाडीह गांव निवासी 39 वर्षीय सुरेश कुमार कुशवाहा की संदिग्थ परिस्थिति में मौत हो गई। उनका शव शुक्रवार को घर में प्लास्टिक रस्सी से लटका हुआ मिला। इस मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से लिखित शिकायत की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि प्रथमद्रष्टया मामला आत्महत्या का लगता है।
घटना के संबंध में मृतक के पुत्र अंकुश कुमार ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले राजेश कुमार और उनकी पत्नी से उनके पिता का अक्सर विवाद होता था। कुछ दिनों पूर्व उन लोगों ने मिलकर पड़ोसी की जमीन में बागवानी का काम किया था। उन्होंने इसके बदले पैसे और बागवानी करने के लिए कुछ जगह देने की बात कही थी, लेकिन काम होने के बाद न तो पैसा मिला और न ही जगह दी गई। इसे लेकर जब भी उसके पिता बात करने जाते थे तो पड़ोसी उनके साथ मारपीट करता था। गुरुवार को भी इसी बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ था जिसके बाद पड़ोसी राजेश और उनकी पत्नी ने उसके पिता की पिटाई कर दी थी। जिस वक्त यह घटना हुई उस समय उसके पिता घर पर अकेले ही थे। उनका पूरा परिवार एक रिश्तेदार के यहां गया हुआ था।
शुक्रवार को सुबह लौटने पर उसने अपने पिता को फंदे से लटका पाया। पुत्र ने आशंका जताई है कि किसी ने उसके पिता की हत्या कर दी है और शव को लटका दिया है। इधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया है। इस संबंध में बोड़ाम थाना में अस्वभाविक मृत्यु की प्राथमिकी दर्ज की गई है।