रामचंद्र सहिस के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं आजसू नेता मंगल टुडू
Jamshedpur : पूर्व मंत्री सह जुगसलाई से एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी रामचंद्र सहिस की जीत सुनिश्चित करने के लिए आजसू पार्टी एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष मंगल टुडू ने एमजीएम थाना क्षेत्र के 6 पंचायतों में मोर्चा संभाला है। वह सुबह से शाम तक क्षेत्र में प्रचार अभियान चलाते हुए पसीना बहा रहे हैं।
रविवार को उन्होंने मुखिया राकेश मुर्मू, पूर्व मुखिया दुर्लभ बेसरा समेत अन्य आजसू कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा करते हुए लोगों से केला छाप पर बटन दबाने की अपील कर रहे हैं। इस संबंध में टुडू ने कहा कि आदिवासी बहुल गांवों में भी इस बार लोग बदलाव के मूड में हैं और एनडीए गठबंधन प्रत्याशी को भारी समर्थन मिल रहा है। इसके अलावा मंगल टुडू ने देवघर गांव में पंडित रघुनाथ मेमोरियल फाउंडेशन की ओर से आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।