एनडीए प्रत्याशी रामचंद्र सहिस की जीत को आजसू एसटी मोर्चा ने कसी कमर
Jamshedpur : जुगसलाई विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी रामचंद्र सहिस की जीत सुनिश्चित करने को लेकर पूर्वी सिंहभूम आजसू पार्टी के एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष मंगल टुडू ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने मंगलवार को जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत देवघर पंचायत के विभिन्न गांवों में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया।
इस अभियान में पंचायत सचिव अजित सिंह, संजय दत्ता, अमित टोप्पो, मिथुन प्रामाणिक, मृत्युंजय कुमार आदि शामिल थे। मंगल टुडू ने ग्रामीणों से कहा कि जनता के साथ वादाखिलाफी करने वाली सरकार को भगाना है तो जुगसलाई विधानसभा सीट के एनडीए प्रत्याशी रामचंद्र सहिस को जिताना है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में रामचंद्र सहिस के फिर से विधायक बनने पर ही विकास काम को गति मिलेगी। उन्होंने अभियान के दौरान गांव- गांव, गली-गली में रुझान है, 5 साल फेल है, रामचंद्र सहिस को लाना है, इसलिए केला छाप में वोट देना है के नारे लगाए।