पटमदा में पीएम आवास के निर्माण में गड़बड़ी का आरोप, जेएलकेएम ने बीडीओ से की कार्रवाई की मांग
पटमदा के चड़कपाथर निवासी पीएम आवास योजना के लाभुक स्वीकृति के 8 साल बाद भी इसी कच्चे मकान में रहने को विवश।
7 साल से लाभुक लगा रहे प्रखंड कार्यालय का चक्कर, बिचौलिए की मदद से सरकारी राशि का गबन
Patamda : पटमदा प्रखंड अंतर्गत कमलपुर पंचायत में पीएम आवास योजना के क्रियान्वयन में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया गया है। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में गुरुवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचे एक लाभुक ने बीडीओ से मिलकर ज्ञापन सौंपा। लाभुक कमलपुर पंचायत के चड़कपाथर गांव निवासी चैतन महतो हैं। उन्होंने बीडीओ से कहा कि पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वित्तीय वर्ष 2017- 2018 में चैतन महतो, पिता – लघु महतो के नाम स्वीकृति मिली थी। जिसका आईडी जेएच 1294754 है। 2011 के एसईसीसी डाटा के आधार पर उनका चयन हुआ था लेकिन उन्हें 8 वर्षों के बाद भी आवास प्राप्त नहीं हुआ। जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के पोर्टल पर आवास योजना पूर्ण दिखाया जा रहा है। इसके कारण उन्हें अब तक न तो पीएम आवास या अबुआ आवास योजना का लाभ मिला है और न ही मिलने की उम्मीद भी है। जबकि उनका पूरा परिवार खपरैल यानी कच्चे मकान में रहने को विवश हैं।
उनका दावा है कि उनके नाम स्वीकृत पीएम आवास का लाभ गांव के ही एक अन्य व्यक्ति को मिला है और उसने मकान भी बनवा लिया है। पीड़ित चैतन का कहना है कि पिछले 7 सालों से वह प्रखंड व पंचायत कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं लेकिन किसी ने भी आज तक उनकी मदद नहीं की। थक हारकर जेएलकेएम के प्रखंड कार्यालय पहुंचकर मामले की जानकारी दी तो पार्टी की ओर से उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया है। बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग ने जेएलकेएम कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि मामले की जांच कराई जाएगी। इस संबंध में फनी महतो ने कहा कि तत्कालीन पंचायत सेवक द्वारा पूरे पंचायत में इस तरह की कई योजनाओं में गड़बड़ी करने की जानकारी मिली है। उनका आरोप है कि पंचायत में बिचौलिए के माध्यम से पंचायत सचिव व अन्य कर्मचारियों द्वारा गरीबों का हक मारने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि बीडीओ से जांच कराने एवं दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है अगर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो पार्टी की ओर से प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर पार्टी के प्रखंड सचिव मृत्युंजय महतो, फूलचांद मुर्मू व अमृत महतो आदि उपस्थित थे।