पटमदा के बेलटांड़ में खुला अमरोन का शोरूम, बीस सूत्री उपाध्यक्ष ने किया उद्घाटन
Patamda: शिव चतुर्दशी के मौके पर बुधवार को पटमदा के बेलटांड़ चौक में अमरोन के शोरूम का पूर्वी सिंहभूम जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार व अमरोन कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इससे पूर्व सत्यनारायण देवता की पूजा-अर्चना की गई। मौके पर जमशेदपुर- 04 की जिला पार्षद प्रभावती दत्ता, पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत, ग्राम प्रधान बृंदावन दास, पटमदा इंटर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य पंचानन दास, समाजसेवी ईशान चंद्र गोप, अजीत दत्ता, जगदीश प्रसाद मंडल, विजय कुमार मंडल, राजशेखर महतो, धरणीधर महतो, विजय कृष्ण मल्लिक, माणिक हालदार, बुद्धेश्वर महतो, आदित्य हालदार, संजय कुमार दास, प्रदीप कुमार पैड़ा, गिरीजा प्रसाद मिश्रा, राधारमण दास, माधव मंडल, फटीक महतो समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
इस संबंध में कंपनी के डीलर पिंटू दत्ता ने बताया कि यहां अमरोन कंपनी की बैटरी व अन्य उत्पादों में इनवर्टर, मोबिल आदि वाहनों के लिए जरूरी सामान गुरुवार से ही मिलने लगेंगे। पहले दिन उद्घाटन के बाद कई ग्राहकों ने खरीदारी भी की जबकि सैकड़ों लोगों को प्रसाद के साथ मिठाई का पैकेट व कैलेंडर आदि का वितरण किया गया।