पटमदा डिग्री कॉलेज जाल्ला की छात्राओं को कराटे का प्रशिक्षण देगी अन्वेषा संस्था, उद्घाटन
Patamda: पटमदा डिग्री कॉलेज जाल्ला में शनिवार को अन्वेषा संस्था की ओर से बालिका कराटे प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसमें कॉलेज की काफी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया। कराटे प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित सीमा महतो ने सभी छात्राओं को पहले दिन कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
अन्वेषा संस्था के संस्थापक सचिव अल्पना भट्टाचार्य, मधुमिता कुंडू व नीतू कुमारी ने भी छात्राओं को कराटे प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। मौके पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य कृष्णपद महतो, विश्वनाथ महतो, चंद्रशेखर महतो, सुभाष चंद्र महतो समेत कॉलेज के अन्य शिक्षिक- शिक्षिकाएं, छात्र- छात्राएं एवं शिक्षेत्तर कर्मी उपस्थित थे।