बाटालुका में अर्जुन टुडू एफसी ने जीता 20 हजार का पहला पुरस्कार
Patamda: पटमदा के नक्सल प्रभावित गोबरघुसी पंचायत के बाटालुका में आयोजित एक दिवसीय वार्षिक फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोमवार को अर्जुन टुडू एफसी व संजय स्पोर्टिंग के बीच खेला गया। इसमें अर्जुन टुडू एफसी ने जीत दर्ज की। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल प्रतियोगिता का महत्व बहुत अधिक है। क्योंकि कम खर्च में इस खेल का अभ्यास कर सकते हैं, इससे तन और मन दोनों ही स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी युवा खिलाड़ी नशे से दूर रहकर नियमित अभ्यास करते हैं तो विभिन्न पुलिस बहालियों में भी इसका फायदा उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी अगर अनुशासन से खेले तो राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी खेलने का मौका मिल सकता है। उन्होंने छोटे बच्चों से कहा कि आपलोग अपने विद्यालय के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं और भविष्य में सरकारी नौकरी में भी आरक्षण का लाभ उठा सकते हैं।
जिला पार्षद प्रदीप बेसरा ने कहा कि बाटालुका में हर वर्ष बड़े ही उत्साह के साथ कमेटी द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन किया जाता है, प्रशंसनीय है। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि ने पहला पुरस्कार के रूप में 20 हजार की राशि व ट्रॉफी देकर अर्जुन टुडू एफसी को देकर सम्मानित किया। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद जिला पार्षद प्रदीप बेसरा ने संजय स्पोर्टिंग को 15 हजार एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इसके अलावा सेमीफाइनल में पराजित दलों में डेमकाडीह को 10 हजार का पुरस्कार झामुमो नेता सुभाष कर्मकार एवं शैलेन स्पोर्टिंग को 10 हजार रुपए पूर्व मुखिया नीलरतन पाल के हाथों दिया गया। कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य रूप से युधिष्ठिर महतो, सागर सिंह, जगत सोरेन, गणेश सोरेन, धीरेन सोरेन, सुफल टुडू, सोहन सिंह, रंजीत मांडी व संजय सिंह ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।