नूतनडीह स्कूल के आशीष ने राज्य स्तरीय एफएलएन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में बनाई जगह
Patamda: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा पिछ्ले एक महीनों से एफएलएन चैंपियनशिप 2024 -25 का आयोजन किया गया। गुरुवार को झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, रातू में राज्य स्तरीय एफएलएन चैंपियनशिप की सेमिफाइनल प्रतियोगिता आयोजित की गई। पूरे राज्य की कुल पौने 8 लाख प्रतिभागी बच्चों में से चयनित 272 बच्चों ने भाग लिया और गणित, अंग्रेजी व हिन्दी विषय में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। राज्यभर से सेमीफाइनल के लिए चयनित 272 बच्चों में अंग्रेजी विषय के सेमीफाइनल में प्राथमिक विद्यालय नूतनडीह, बोड़ाम के कक्षा चार के छात्र आशीष उरांव ने अपनी प्रारंभिक परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर जगह बनाई।
इस सफलता के लिए आशीष को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से ट्रॉफी, प्रमाण पत्र एवं विभिन्न शिक्षण सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया। राज्य स्तरीय एफएलएन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाने पर आशीष को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनुपम भुइंया और सहायक शिक्षक गणेश प्रसाद दास के साथ -साथ विद्यालय परिवार ने बधाई दी और खुशी जाहिर की है।