अशोक कुमार बने कमलपुर के नए थाना प्रभारी, एसएसपी ने बदले 6 थानों के प्रभारी
दीपक कुमार ठाकुर
Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी किशोर कौशल ने जिले की विधि-व्यवस्था दुरूस्त करने के मद्देनजर जिले के छह थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया गया है। थाना प्रभारियों में सिर्फ सब-इंस्पेक्टर ही शामिल हैं। आदेश मिलने के साथ ही एसएसपी ने सभी को अपना प्रभार ले लेने को कहा है।
गोविंदपुर के थाना प्रभारी अशोक कुमार को कमलपुर का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। पूर्व थाना प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर को गोलमुरी पुलिस लाइन में योगदान देने के लिए कहा गया है। पुलिस लाइन में पदस्थापित अमित कुमार को गोविंदपुर का नया थानेदार बनाया गया है। पोटका थाना प्रभारी रवि होनहागा को पोटका से हटाकर गोलमुरी पुलिस लाइन में योगदान देने को कहा गया है। इसी तरह से एसआई मनोज मुर्मू को पोटका का नया थानेदार बनाया गया है। मनोज मुर्मू इसके पहले मानगो थाने में सब इंस्पेक्टर के पद पर सेवारत थे। इसी तरह गुड़ाबांदा थाना प्रभारी सन्नी टोप्पो को पुलिस केंद्र भेजा गया है जबकि उनके स्थान पर राजीव कुमार को गुड़ाबांदा का प्रभार दिया गया है। गोलमुरी पुलिस लाइन में योगदान देने वाले शंकर कुशवाहा को बहरागोड़ा थाने का नया थानेदार बनाया गया है। जबकि पूर्व थानेदार ईश्वर दयाल मुंडा अब पुलिस लाइन में योगदान देंगे। बर्मामाइंस थाने में पदस्थापित सुनील कुमार भोक्ता को श्यामसुंदरपुर थाने का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। पूर्व थानेदार अखिलेश कुमार को पुलिस लाइन में भेजा गया है।