कोऑपरेटिव कालेज में आयोजित रक्तदान शिविर में असिस्टेंट प्रोफेसर के ईश्वर राव ने पूरा किया अर्धशतक
Jamshedpur: गर्मी के आगाज के साथ ही टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा चलाया जा रहे रक्तदान पखवाड़ा कार्यक्रम के पांचवें दिन सोमवार को कोऑपरेटिव कालेज में शिविर का आयोजन हुआ। टाटा स्टील फाउंडेशन का उद्देश्य है आने वाली तपती गर्मी में भी जरुरत के वक्त रक्त उपलब्ध हो सके। इसी कड़ी में घोड़ाबांधा निवासी 45 वर्षीय असिस्टेंट प्रोफेसर के ईश्वर राव ने आज अपना 50 वां स्वैच्छिक रक्तदान को पूरा कर लिया। रक्तदान जागरूकता के तहत 10 (एम) शब्द में से एक (एम), जिसका अर्थ मास्टर होता है, ईश्वर राव के रक्तदान से प्रेरित कई युवाओं ने रक्तदान किया।
रक्तदान के पश्चात के ईश्वर राव को टाटा स्टील फाउंडेशन, जमशेदपुर ब्लड सेंटर, टीम पीएसएफ की ओर से प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह, रक्तदान जागरूकता टी-शर्ट प्रदान किया गया। शिविर में 127 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शिविर को सफल बनाने में जमशेदपुर ब्लड सेंटर एवं टीम पीएसएफ ने सहयोग प्रदान किया।