पटमदा, बोड़ाम व गुड़ाबांदा में मनाई गई बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती
सामाजिक क्रांति की नींव रखने वाले बाबा साहेब आजीवन वंचितों के अधिकारों के लिए कटिबद्ध रहे: देवब्रत महतो
Patamda: बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती के शुभ अवसर पर सोमवार को बोड़ाम हाटतोला में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने बाबा साहेब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। मौके पर उपस्थित लोगों ने समाज के प्रति बाबा साहेब के अतुलनीय योगदान की सराहना की। जेएलकेएम के युवा नेता देवब्रत महतो ने कहा कि शिक्षा, समानता और न्याय के बल पर सामाजिक क्रांति की नींव रखने वाले बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी आजीवन वंचितों के अधिकारों के लिए कटिबद्ध रहे। समता, स्वतंत्रता और बंधुत्व पर आधारित संविधान की रचना कर उन्होंने भारत की महान लोकतांत्रिक विरासत को सुदृढ़ आधार प्रदान किया। न्यायपूर्ण और समतामूलक समाज निर्माण की दिशा में बाबा साहेब के विचार आज भी हम सभी को प्रेरणा प्रदान करते हैं। महान संविधान शिल्पी और करोड़ों देशवासियों के आत्मगौरव के प्रतीक बाबा साहेब को उनकी जयंती पर आज कोटि-कोटि नमन है। कार्यक्रम में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के पूर्वी सिंहभूम जिला संगठन सचिव देवब्रत महतो, रंजन गोप, सोमनाथ महतो, ग्राम प्रधान राधेश्याम सिंह, आंदोलनकारी चित्तरंजन गोप, मिहिर महतो, अमर गोप, दुर्गापद रजक, विवेक मोदक, धनंजय प्रमाणिक, शरत चंद्र महतो, शांतिराम महतो, सुचांद महतो, सुमन पाड़ेया, अजय महतो, हरेन महतो, राकेश महतो, परशुराम महतो व करुणामई महतो आदि उपस्थित थे।
पटमदा के काटिन में दी गई श्रद्धांजलि
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) की पटमदा प्रखंड कमेटी की ओर से सोमवार को काटिन चौक स्थित बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए उनकी जयंती के मौके पर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला प्रवक्ता फनी भूषण महतो, पटमदा प्रखंड अध्यक्ष अनिल बास्के, मृत्युंजय महतो, विकल महतो, कृष्ण सहिस, साहेब राम महतो, फूलचांद मुर्मू, निर्मल महतो, सैकत महतो, प्रबीर महतो, प्रदीप महतो, अंकुर महतो, शिव शंकर महतो, भक्तरंजन महतो, हरेकृष्ण महतो, लालमोहन महतो मलय महतो व देवाशीष महतो आदि मौजूद थे।
गुड़ाबांदा में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को दी गई श्रद्धांजलि
Gurabanda (S. Kumar) : गुड़ाबांदा प्रखंड के ज्वालकाटा क्लब भवन और मुढ़ाकाटी में बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उन्हें याद करते हुए नमन किया गया। युवाओं ने उनके विचारों को याद करते हुए समरसता और समानता के सिद्धांत पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर ज्वालकाटा में झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा के सदस्यों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। मुढ़ाकाटी में सामुहिक भोजन का आयोजन ग्रामीणों द्वारा किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी, राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं समेत ग्रामीण उपस्थित थे।