आजादी की पहली लड़ाई में बाबा तिलका माझी का अतुलनीय योगदान : संजीव सरदार
Dumaria: डुमरिया प्रखंड में मंगलवार को बाबा तिलका माझी की जंयती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर छोलागोड़ा चौक और छोटा अस्ती तिलका मैदान में बाबा तिलका माझी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। स्थानीय विधायक संजीव सरदार ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर बाबा तिलका माझी को नमन किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने पारंपरिक पूजा अर्चना की।
विधायक संजीव सरदार ने कहा कि बाबा तिलका माझी आजादी की लड़ाई में अपना प्राण न्यौछावर कर दिया। आजादी की पहली लड़ाई में महानायक बाबा तिलका का अतुलनीय योगदान रहा है। ग्रामीणों ने विधायक का पारंपरिक नृत्य के साथ स्वागत किया। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मिर्जा सोरेन, जयपाल सिंह मुर्मू, भगत हांसदा, रामदास हेंब्रम, काजमान सिंह सरदार, मुखिया तपन कुमार मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य पार्वती हेंब्रम समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।