पटमदा में स्कूल रूआर के तहत बस्ता रहित दिवस कार्यक्रम
Patamda: पटमदा प्रखंड स्थित राज्य संपोषित (एसएस) +2 उच्च विद्यालय में स्कूल रूआर 2025 अभियान के तहत बुधवार को बस्ता रहित दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करना और उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में ऑडियो, वीडियो, खेलकूद गतिविधियां, दीवार पेंटिंग, प्रेरणा गीत और प्रयोगशाला के माध्यम से बच्चों को विभिन्न जानकारियां दी गईं। इस दौरान बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने सवालों के जवाब प्राप्त किए।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में नोडल शिक्षिका अनीता मुर्मू, तुलसी महतो, महेश द्विवेदी, अभिजीत पाल, हर्षित डेनियल जोसेफ, गणेश महतो व अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार ने कहा कि अभियान के माध्यम से बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों के लिए बहुत ही उपयोगी है और इससे उन्हें अपने भविष्य को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। इस कार्यक्रम के आयोजन से समाज में बच्चों को विद्यालय में नामांकन हेतु प्रेरणा मिलेगी और वे अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए प्रेरित होंगे।