बोड़ाम में बासंती पूजा कमेटी ने खोला अस्थायी कार्यालय
Patamda: श्री श्री सार्वजनिक बासंती पूजा कमेटी की ओर से आगामी बासंती पूजा कार्यक्रम को लेकर बोड़ाम बाजार में रविवार को अस्थायी कार्यालय खोला गया।
ग्राम प्रधान राधेश्याम सिंह सरदार ने नारियल फोड़कर कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। मौके पर कमेटी के अध्यक्ष बिरेन महतो, षष्टी सुंदर चटर्जी, उज्ज्वल बनर्जी, हरि महतो, भूषण महतो, बबलू स्वर्णकार, परमेश्वर महतो, रामपद महतो, वनमाली बनर्जी, स्वपन चटर्जी, परेश दत्त, स्वरूप षड़ंगी व पुतुल प्रमाणिक आदि मौजूद थे।