मंगल कालिन्दी की जीत में बंगाल के मंत्री श्रीकांत महतो की भी रही अहम भूमिका
(फाइल फोटो)
Patamda : जुगसलाई विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार भारी मतों के अंतर से विधायक बने मंगल कालिन्दी की जीत में पश्चिम बंगाल के राज्य मंत्री श्रीकांत महतो की भी अहम भूमिका रही। मंत्री ने तीन दिनों तक पटमदा एवं बोड़ाम प्रखंड समेत पूरे जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में घूम-घूम कर झामुमो व कांग्रेस के नये-पुराने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट किया। इस दौरान जगह-जगह पर कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए रणनीति तैयार की। मंत्री ने चुनावी टिप्स देते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया।
(फाइल फोटो)
इस संबंध में टीएमसी के पूर्वी सिंहभूम जिला सचिव आदित्य हालदार ने बताया कि ममता दीदी के आदेश पर मंत्री श्रीकांत महतो ने क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर सुबह से देर रात तक झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिन्दी के पक्ष में प्रचार किया एवं लोगों से उनकी जीत के लिए अपील की। हालदार ने बताया कि मंत्री श्रीकांत महतो की धर्मपत्नी सह जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी अंजना महतो ने भी झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन की गोबरघुसी गांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए माहौल बनाने का भरपूर प्रयास किया। उन्होंने कहा कि मंत्री रामदास सोरेन के लिए भी श्रीकांत महतो ने घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में भी प्रचार करते हुए उनकी जीत में भूमिका निभाई है। हालदार ने दोनों विधायकों को शुभकामनाएं देते हुए जनहित में बेहतर कार्य करने की अपील की है। इधर पटमदा के झामुमो नेता सुभाष कर्मकार ने मंत्री श्रीकांत महतो के प्रति आभार व्यक्त किया है।
(फाइल फोटो)