ब्रेकिंग न्यूज: जादूगोड़ा से चोरी हुए मोबाइल फोन व टैब समेत दो आरोपी को बंगाल पुलिस ने किया गिरफ्तार
Purulia: पुरुलिया में बलरामपुर थाना की पुलिस ने अंतरराज्यीय मोबाइल फोन की तस्करी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम घनश्याम सिंह और सागर सिंह हैं जो बलरामपुर थाना क्षेत्र के चुटकिडी गांव निवासी हैं। गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने 61 मोबाइल और 1 टैब बरामद किया है।
इस संबंध में एसपी अभिजीत बनर्जी ने बताया कि पुरुलिया जिला पुलिस को मंगलवार को सूचना मिली कि चोरों के एक समूह ने झारखंड राज्य के पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के राखा माइंस इलाके में एक मोबाइल दुकान से मोबाइल फोन की चोरी करने के बाद पुरुलिया की ओर निकल गए हैं। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी की और आरोपी को मोबाइल फोन समेत बलरामपुर के डाकबंगला इलाके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों को बुधवार को पुरुलिया जिला न्यायालय ले जाया गया तो न्यायाधीश ने 3 दिनों की पुलिस हिरासत का आदेश दिया है।
गौरतलब हो कि जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के राखा माइंस रेलवे स्टेशन के समीप रमेश दास की सौमी इलेक्ट्रॉनिक्स मोबाइल दुकान में सोमवार की देर रात 90 नए मोबाइल समेत नगदी की चोरी कर ली गई थी। मामले की जानकारी मिलने पर मंगलवार की सुबह जादूगोड़ा सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद व थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल ने घटनास्थल का दौरा कर दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरे को खंगाला और बाद में फोरेंसिक जांच भी की गई। बताते हैं कि यहां चोरी की घटना में शामिल लोग काफी शातिर निकला जो अपनी करतूत से बचने के लिए कैमरे का डिवाइस अपने साथ लेते गए ताकि पुलिस उन तक नहीं पहुंच पाए। इस बारे में दुकानदार रमेश दास ने पुलिस को जानकारी दी थी कि चोरों ने शटर का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया और 90 पीस नए मोबाइल,एक लैपटॉप टॉप, दो टैबलेट, 30 हैड फोन समेत दुकान में रखी गई नकद राशि लेकर भागने में सफल रहे। जादूगोड़ा सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद ने मामले की जांच करते हुए घटना का जल्द खुलासा करने व कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा कि चोरी के बाकी सामानों को कहां खपाया होगा एवं घटना में और कौन कौन शामिल थे। क्योंकि आरोपियों के घर से घटनास्थल की दूरी करीब 100 किमी से अधिक है ऐसे में यह हो सकता है कि घटना में कोई स्थानीय लोग भी शामिल हों।