पटमदा के जोड़सा कुम्हार पाड़ा में हुई भानसिंह पूजा
Patamda : पटमदा प्रखंड के सुदूरवर्ती जोड़सा गांव के कुम्हार पाड़ा में माघ महीने के अंतिम रविवार को हर साल की भांति इस साल भी दर्जनों परिवारों ने सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना करते हुए भानसिंह देवता की पूजा अर्चना की। पुजारी स्वरूप कुंभकार एवं सहयोगी के रूप में मनोरंजन कुंभकार, भीष्मनाथ कुंभकार एवं शशधर कुंभकार ने विधिवत पूजा संपन्न कराई।
पुजारी स्वरूप कुंभकार ने बताया कि भानसिंह देवता के समक्ष सच्चे मन से प्रार्थना करने वाले श्रद्धालुओं की मनोकामना अवश्य ही पूरी होती है। इस दौरान मन्नतें पूरी होने पर दर्जनों बत्तख, बकरा व कबूतरों की बलि चढ़ाई गई। पूजा संपन्न होने के बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से सुखदेव कुंभकार, गोराचांद कुंभकार, नखाई कुंभकार, चित्तरंजन कुंभकार, बिभाष चंद्र कुंभकार, प्राणकृष्ण कुंभकार समेत अन्य कई लोग मौजूद थे।