सुसनी में चड़क पूजा पर भोक्ता घूरा कार्यक्रम, एक दर्जन से अधिक भोक्ता सम्मानित
Patamda : बोड़ाम प्रखंड के बड़ा सुसनी गांव में हर साल की भांति इस साल भी शिव चड़क पूजा का आयोजन किया गया। सार्वजनिक चड़क पूजा कमिटी की ओर से शनिवार की देर शाम आयोजित पूजन कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिला व्रती दिनभर की उपवास के बाद शामिल हुईं और भगवान भोलेनाथ की आराधना की। रात्रि जागरण के रूप में प्रभात कुमार महतो एवं परेश कुम्हार की पार्टी द्वारा छऊ नृत्य प्रस्तुत किया गया। आसपास के गांवों से पहुंचे हजारों की संख्या में लोगों ने छऊ नृत्य का आनंद उठाया।
रविवार को आयोजित भोक्ता घूरा कार्यक्रम के लिए सार्वजनिक पूजा कमेटी की ओर से एक भोक्ता गाछ (खूंटा) गाड़ा गया था। जिसमें एक दर्जन से भी अधिक युवाओं ने बाबा भोलेनाथ के प्रति आस्था दिखाते हुए करतब दिखाए। भोक्ताओं ने पीठ में लोहे का हुक लगाकर करीब 40 फीट की ऊंचाई पर घूमते हुए मिठाई और नोटों की बारिश की। इस दौरान मेला परिसर में उपस्थित लोगों ने नोट और मिठाई पाने के लिए उत्साह दिखाए। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा कमिटी के सनातन सिंह संजय कुंभकार, प्रभाष महतो, पतन महतो, दीपक कुंभकार, सुभाष कुंभकार, रामलोचन सिंह, प्रदीप कुंभकार, नरहरि महतो व लालमोहन महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा।