दगड़ीगोड़ा में जगन्नाथ महाप्रभु के मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन कल, तैयारी पूरी
Patamda: पटमदा के कमलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दगड़ीगोड़ा गांव स्थित श्री श्री हरि साधना आश्रम में मंगलवार को पहला वैशाख के मौके पर श्री श्री जगन्नाथ महाप्रभु के मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन का आयोजन किया जाएगा। इसमें पुरी जगन्नाथ मंदिर से 5 पुरोहित विधिवत पूजन कार्यक्रम को संपन्न कराएंगे। इसके बाद गोपालपुर में भी मौसी बाड़ी के निर्माण हेतु भूमि पूजन का आयोजन होगा।